
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज़ अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ
डग रमजान के पवित्र महिने मे तीस रोजे रखने व चाद दिखाई देने पर गुरुवार प्रातः 8,30 बजे शहर काजी निजामुद्दीन के आवास से बैंड बाजे के साथ सादगी से ईदगाह पर पहुंचे, जहाँ से कौम व उपस्थित जनप्रतिनिधि , पुलिस प्रशासन को ईद की मुबारक बात दी, काजी के कहने पर हाफिज मुबारिक अली ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा कराई, व ईद का कुदबा पडा गया, दुआ बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिल कर मुबारक बात दी, ईदगाह परिसर मे उपस्थित जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन को ईद की मुबारक बात दी, ईद के त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये, शहर काजी को नमाज बाद जुलुस के रुप में उनके आवास तक पहुंचाया,