
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। सागर में तेज आंधी और चमक गरज के साथ तेज वारिश हुईं। कहीं कहीं ओले भी गिरे जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। अचानक हुई बरसात ने भले ही मौसम में ठंडक घोल दी परन्तु जिन किसानों का अनाज खुले में पड़ा हुआ था उनके लिए नुकसान का सामना करना पड़ा। अचानक हुई बरसात और तेज हवाओं के कारण काफी समय तक विधुत सप्लाई बाधित रही। तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ। तेज हवाओं और बरसात का दौर काफी देर तक चलता रहा। बरसात होने से गेहूं खरीदी केन्द्रों पर जहां गेंहू खुले में रखा गया था उसको बहुत नुक्सान हुआ। इसके अलावा किसानों की चिन्ता बड़ गई।