18 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को जिले में मतदान होगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी सभी तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में मतदाताओं को मतदान तिथि, समय और उनके संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी युक्त पर्ची उनके घर-घर जाकर दी जा रही है। मतदाता सूचना पत्र में मतदान और मतदाता से संबंधित सभी जानकारी सरल रूप में मौजूद है। इससे मतदाताओं को मतदान करने में आसानी और सहज होगी। इसी के साथ मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने अपील सह आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को 26 अप्रैल को संबंधित मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही अपने आस पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के बारे में आग्रह किया जा रहा है। अपील सह आमंत्रण पत्र देने के साथ लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों में सुलभ मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र भवनों के भू तल पर ही बनाए गए है। बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए रैंप भी बनाए गए है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में पानी, छायादार शेड, मतदाता मित्र आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती – शिशुवती मतदाताओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।
2,517 Less than a minute