संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
मझिआंव-बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो बंजारी गांव में विशुनपुरा थाना निवासी अभय कुमार गुप्ता के खलिहान में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इससे उनके खलिहान में रखे लगभग 500 बोझा गेहूं, 20 बोझा सरसों, जलकर खाक हो गया। आग की लपटें उठते देख आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक सभी फसलों के बोझा जल चुका था। आग लगने का कारण बिजली के पोल से चिंगारी गिरने से हो गई है।
अभय गुप्ता ने बताया कि आज ही सारे बोझा को बारह बजे के आस पास खलिहान में रखवाया गया था ताकि शाम को गाड़ी से कटवाते। लेकिन दोपहर डेढ़ बजे फोन से सूचना मिलने पर पहुंचें तो सारा फसल जलकर राख हो चुका था। वहीं गेहूं एवं सरसों जल जाने से बटाईदार सुरेश रजवार काफी दुखी है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी विजय राम ने कहा कि अपने कर्मचारियों को जांच के लिए भेजेंगे और जांच प्रतिवेदन के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाएगा।