वंदे भारत न्यूज़ अनुसार आज लोकसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत की किसान सम्मेलन में नाममात्र के पहुंचे लोग जबकि पंडाल भी छोटा दिखाई दे रहा था फिर भी खाली पड़ी कुर्सीयो को लेकर आमजन में चर्चा का विषय रहा जिस जगह महीलाओं के बैठने की व्यवस्था भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनावी कार्यक्रम में थी उस जगह पर महिला बैठने के लिए महिला बैनर भी लगा रखा था जब महिलाओं की भागीदारी नहीं होने के कारण महिला की जगह पुरुष बैठे नजर आए
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी
2,513 Less than a minute