जिला अस्पताल की लापरवाही पर प्रसाशन ने लिया एक्शन, बैठी जाँच, दोषी चिकित्सक पर होगी कार्यवही, मामलाअस्पताल परिसर में सड़क पर महिला द्वरा नवजात के जन्म का
नीमच। जिला चिकित्सालय के चिकित्सको की लापरवाही के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं ऐसा ही एक मामला बीते कल बुधवार को भी सामने आया जहां चित्तौड़गढ़ जिले की निवासी रजनी पति दिनेश उम्र 33 वर्ष 22 मई को नीमच जिला चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी परंतु यहां के चिकित्सकों द्वारा महिला का बीपी बड़ा होना बताकर उसे रेफर कर दिया हालत यह रहे की महिला जब डिलीवरी वार्ड से बाहर निकली तो महज 100 मीटर की दूरी पर ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने सड़क पर ही नवजात शिशु को जन्म दे दिया,नवजात के जन्म के बाद उक्त महिला को वार्ड में भर्ती किया गया वहीं देर शाम उक्त मामले की जानकारी जब जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और घटना अधिकारियों के संज्ञान में डाली गई,जिसको लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल और चिकित्सकों की लापरवाही पर एक्शन लेते हुए एडीएम लक्ष्मी गामड़ एसडीम ममता खेड़े तहसीलदार संजय मालवीय सहित अधिकारियों की टीम जिला अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों व स्टाफ को जमकर लताड़ लगाई वही पीड़ित महिला से भी चर्चा की गई इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे जहां मौके पर मौजूद लोगों ने भी महिला चिकित्सक डॉक्टर लाड़ धाकड़ और उनके पति योगेंद्र धाकड़ पर भी रूपोयो की मांग के आरोप लगाए। मामले में एडीएम लक्ष्मी गामड़ में जानकारी देते हुए बताएं कि राजस्थान के चित्तौड़ जिले की निवासी रजनी पति दिनेश उम्र 33 वर्ष को कल डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था परंतु उसका बीपी बड़ा हुआ होने के कारण चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था जिसके बाद महिला ने सड़क पर ही शिशु को जन्म दे दिया था उक्त घटना को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है दोषी चिकित्सक के खिलाफ करवाई की जाएगी और अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर भी कार्य किए जाएंगे। साथ ही चिकित्सकों पर रुपए लेने के आरोपी के मामले में भी पीड़ित पक्ष के बयान लिए जा रहे हैं जो भी चिकित्सक दोषी पाए जाते हैं उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला से चर्चा की गई है अभी भी उनका बीपी बड़ा हुआ है और वह अन्य अस्पताल नहीं जाना चाहते जिन्हें बेहतर उपचार की व्यवस्था नीमच जिला चिकित्सालय में ही की गई है। वहीं अधिकारियों के समक्ष सरवानिया महाराज निवासी दीपक धनगर ने भी अपनी पीड़ा रखते हुए डॉक्टर योगेंद्र धाकड़ पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी राधिका धनगर को 15 मई को डिलीवरी के लिए नीमच जिला अस्पताल लेकर आया था जहां बड़े ऑपरेशन से उसने बच्चे को जन्म दिया था और उसका बच्चा वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है दीपक धनगर ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर योगेंद्र धाकड़ द्वारा 7 से 8 हजार की मांग की गई थी परंतु मैं गरीब मजदूर होने के कारण इतने रुपए नहीं दे सकता था जिस पर चिकित्सक ने उन्हें 4 हजार देने की बात कही फिर मेरे द्वारा उन्हें घर जाकर 3 हजार रुपए दिए गए पीढ़ीत दीपक धनगर ने मांग की है कि दोषी चिकित्सकों पर कार्यवाही की जाए। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने बताया कि हम लंबे समय से जिला चिकित्सालय की लड़ाई मरीज के हित में लड़ते आ रहे हैं यहां के चिकित्सक लापरवाह होने के साथ-साथ मरीजों से रूपयो की मांग करते हैं जबकि जिला चिकित्सालय में गरीब और सामान्य वर्ग के लोग आते हैं ऐसे में उनसे रूपयो की मांग करना और इलाज में लापरवाही करना यहां के चिकित्सकों की आदत में है जिसकी कई शिकायत हमारे द्वारा की गई है आज अधिकारियों की टीम यहां आई है उनके समक्ष भी मरीज ने अपनी पीड़ा रखते हुए चिकित्सकों पर रुपए मांगने की आरोप लगाए हैं हमारी प्रशासन से यही मांग है कि दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई हो और यहां चिकित्सकों की भरती कर मरीजों को राहत प्रदान की जाए।
दिव्यांग बच्चों को उपकरण के साथ ही सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी – विश्वामित्र
08/07/2025
दिव्यांग बच्चों को उपकरण के साथ ही सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी – विश्वामित्र
08/07/2025
दिव्यांग बच्चों को उपकरण के साथ ही सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी – विश्वामित्र
08/07/2025
रामनगर/गुदगुदी पंचायत
08/07/2025
धनबाद *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले शत प्रतिशत छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेज में +2 स्तर की पढ़ाई बन्द कर दी गयी है। जिसके कारण उस क्षेत्र के उच्च विद्यालयों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कठिनाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनको नजदीकी +2 विद्यालय या इण्टर कॉलेज में उनकी सुविधानुसार उनके निकटतम 5 कि.मी. की परिधि में स्थित सरकारी /उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों / स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त इण्टर महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर नामांकन कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कोई कठिनाई न हो। इसके बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों में “लो कॉस्ट – नो कॉस्ट” पर आकलन किया जा रहा है। सभी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसका अनुसरण करें। कम संसाधन में विद्यालय को और बेहतर बनाएं। अपनी निधि और अनुदान का उपयोग करें। छोटे-छोटे कार्य से बड़ा बदलाव आएगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसके कॉलेज, मैथन, आरएस मोर कॉलेज, गोविन्दपुर, आरएसपी कॉलेज, झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील जलसंपदा विभागांतर्गत प्रकल्पबाधित गावांचे पुनर्वसन तसेच मंजूर, प्रलंबित आणि सुरू असलेल्या कामांसंदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील सर्व तलाठी कार्यालय व प्रशासकीय इमारती बांधकामाच्या सद्यस्थिती संदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
अवैध वसूली को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
08/07/2025
7 वर्षीय बालिका के साथ फौजी ने की छेड़छाड़
08/07/2025
मैनपुरी के नगला जुला में दबंगों ने युवक को पीटा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!