सिंगोली क्षैत्र में चोरों का आतंक, चोरी की वारदातों को दिया अंजाम, लोगों में दहशत
Neemuch
मालव दर्शन
May 23, 2024, 1:38 pm
नीमच / सिंगोली।स्थानीय पुलिस के ढ़ीले और लचीले रवैये के कारण गर्मी के मौसम में इन दिनों सिंगोली क्षैत्र में चोरों का आतंक व्याप्त है और वे सूने मकानों और मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं।इसे चोरों का अदम्य साहस कहा जाए या पुलिस का कोई डर नहीं जिसके चलते बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में 12 बजे बाद पुलिस थाना सिंगोली से मात्र आधे-एक किमी दूर स्थित सिंगोली नगर के वार्ड नं.02 के एक मकान जिसमें नमकीन का कारखाना संचालित होता है उसको निशाना बना कर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर मुख्य दरवाजे को बाहर से बन्द करते हुए मकान में स्थित नमकीन कारखाने में रखे हुए माल पर हाथ साफ कर दिया।बताया जा रहा है कि वार्ड नं 02 में स्थित मकान स्थानीय सीएम राइज स्कूल की प्राचार्या किरण जैन का है और उक्त वारदात के समय उनके पति और नमकीन कारखाना मालिक राजेंद्र जैन धार्मिक यात्रा पर शंखेश्वर गए हुए थे जबकि मकान के भीतर प्राचार्य मैडम और उनके पुत्र व पुत्रवधू सो रहे थे तथा बाद में पड़ौसियों के जाग जाने एवं हौ हल्ला मचाने पर चोर यहाँ से भाग निकले इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी लेकिन चोर भाग खड़े हुए लेकिन चोरों ने यहाँ कितना नुकसान किया यह तो नमकीन कारखाना मालिक राजेंद्र जैन के सिंगोली पहुँचने पर ही पता चलेगा इसके बाद चोरों ने रात को लगभग 3 बजे समीपस्थ ग्राम तुरकिया के दो-तीन घरों को अपना निशाना बनाया।सूत्र बताते हैं कि ग्राम तुरकिया के बाबूलाल पिता हीरालाल गुजर के मकान में 4-5 चोरों का गिरोह घुस गए जहाँ से 25 हजार रुपए नगद एवं लगभग 25 हजार की कीमत के 2 मोबाइल फोन चुरा लिए इसके बाद चोर बिजासन माता मंदिर की दानपेटियों की चाबियाँ,2 सोने के माण्दलिये,चाँदी के पायजेब और चाँदी के कड़े चुरा लिए।पीड़ित बाबूलाल गुजर ने बताया कि उनकी माताजी बाहर गाँव गई हुई थी और रात में चोरों ने घर में घुसकर लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया वहीं तुरकिया में 2 अन्य घरों को भी निशाना बनाया लेकिन वहाँ क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।इससे पहले चोर नीमच-सिंगोली सड़क किनारे स्थित शनिदेव के मंदिर को निशाना बना कर यहाँ से लगभग एक लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था।सिंगोली नगर सहित क्षैत्र में हुई चोरियों का पता लगाने में पुलिस पूरी तरह से असफल रही जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों में दहशत फैल रही है और रात में लोगों का चैन से सोना भी दुश्वार हो गया है।पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करके सुस्ताई हुई सिंगोली पुलिस को जाग्रत किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।स्थानीय पुलिस भले ही नगर में नागरिकों द्वारा लगाई जा रही रात्रिकालीन गश्त की बात कर रही है लेकिन जब पुलिस थाने से आधे-एक किमी के क्षैत्र में चोरी की वारदातें घटित हो जाए तो पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होना लाजिमी है।
धनबाद *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले शत प्रतिशत छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेज में +2 स्तर की पढ़ाई बन्द कर दी गयी है। जिसके कारण उस क्षेत्र के उच्च विद्यालयों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कठिनाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनको नजदीकी +2 विद्यालय या इण्टर कॉलेज में उनकी सुविधानुसार उनके निकटतम 5 कि.मी. की परिधि में स्थित सरकारी /उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों / स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त इण्टर महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर नामांकन कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कोई कठिनाई न हो। इसके बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों में “लो कॉस्ट – नो कॉस्ट” पर आकलन किया जा रहा है। सभी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसका अनुसरण करें। कम संसाधन में विद्यालय को और बेहतर बनाएं। अपनी निधि और अनुदान का उपयोग करें। छोटे-छोटे कार्य से बड़ा बदलाव आएगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसके कॉलेज, मैथन, आरएस मोर कॉलेज, गोविन्दपुर, आरएसपी कॉलेज, झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील जलसंपदा विभागांतर्गत प्रकल्पबाधित गावांचे पुनर्वसन तसेच मंजूर, प्रलंबित आणि सुरू असलेल्या कामांसंदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
अवैध वसूली को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील सर्व तलाठी कार्यालय व प्रशासकीय इमारती बांधकामाच्या सद्यस्थिती संदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
7 वर्षीय बालिका के साथ फौजी ने की छेड़छाड़
08/07/2025
मैनपुरी के नगला जुला में दबंगों ने युवक को पीटा
08/07/2025
सीएम हेल्पलाइन में निम्न ग्रेडिंग वालों पर होगी कार्रवाई
08/07/2025
रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित
08/07/2025
करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! *पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी हो सकती है*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!