ताज़ा खबर

जिला बरेली तहसील फरीदपुर मे पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू

वाहनों के लिए बंद किया पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग,बुखारा रोड की तरफ उतरेगा ओवर ब्रिज

जिला बरेली तहसील फरीदपुर मे पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू

जिला बरेली तहसील फरीदपुर, । काफी लंबे इंतजार के बाद सेतु निगम ने फरीदपुर मे पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो  गया । निर्माण शुरू होने के बाद पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। ब्रिज निर्माण की जद में आने वाले भवनों में भारी नुकसान होने की वजह से ओवर ब्रिज की नक़्शे  में बदलाव किया गया था। इसकी वजह से निर्माण अटका हुआ था। फरीदपुर में बुखारा रोड पर पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग है। 1 अप्रैल 2023 को पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद ने इसका शिलान्यास किया। रेलवे  मुख्यालय से अनुमति न मिलने से इसका निर्माण अटका हुआ था। लंबे इंतजार के बाद मुख्यालय से अनुमति मिली। सेतु निगम ने अनिल एसोसिएट को ओवर ब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी दी। 52 करोड़ से बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण की एक माह पहले फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने शिलान्यास किया था।

वाहनों के लिए बंद किया पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग

पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग से बुखारा रोड होकर बदायूं जाने वाले वाहन निकलते थे। कार्यदाई संस्था ने ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने के बाद सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया। संस्था ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर एवं स्टेशन रोड के तिराहे पर बेरीकेटिंग की है। वाहनों को गौसगंज पुलिया से होकर बुखारा रोड पर निकाला जा रहा है।

बुखारा रोड की तरफ उतरेगा ओवर ब्रिज

कार्यदाई संस्था के अनुसार पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज स्टेशन रोड से शुरू होगा। पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग से पहले आने वाले कई भवनों को हटाया जाएगा। ओवर ब्रिज बुखारा रोड की मठिया पर उतरेगा। इसके बाद यहां से दोनों व सर्विस लेन बनाई जाएगी। सर्विस लेन से होकर राजपुरिया , पढेरा रोड पर वाहनों को जाने की सुविधा होगी।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!