
पलवल खबर
पलवल के सीएमओ डॉक्टर जय भगवान स्वास्थ्य विभाग में सबसे भ्रष्ट अधिकारी रहे हैं उनका ये रिश्वतखोरी का मामला लंबे समय नहीं चल पाया।आखिर रंगे हाथ पकड़ा गया। पलवल जिले के बहुत सारे हॉस्पिटल पर सीएमओ गाज गिरा चुके हैं। कुछ दिन पहले सीएमओ साहब का ट्रांसफर हो चुका था पर पलवल छोड़ने का मन ही नहीं था। पलवल के सन राइज हॉस्पिटल से 15 लाख रुपए मांग की थी जिसमें हॉस्पिटल संचालक 3 लाख दे चुके हैं फिर सीएमओ साहब का दबाव था कि या तो पैसे दो नहीं तो हॉस्पिटल बंद करो। स्वास्थ्य विभाग में सबसे भ्रष्ट अधिकारी अब जेल के अंदर है।