
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 04 जुलाई 2025//पेंड्रावन //बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉ. सुनील जैन ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में संभाग के कलेक्टरों को कहा कि आम जनता के लिए निर्धारित कोर्ट की सुनवाई में समय पर उपस्थित रहें और यदि कोई प्रोटोकॉल अचानक महत्वपूर्ण कार्य के संपादन के लिए आ जाता है तो इसकी सूचना कोर्ट के प्रकरणों के आवेदक और अनावेदक को दें। कोर्ट की सुनवाई के दिन सुनिश्चित करें कि उस दिन कलेक्टर दौरा नहीं करें। आयुक्त डॉ. जैन ने भूअर्जन के प्रकरण में कहा कि भूअर्जन का प्रकरण में रिकार्ड दुरूस्त करना जरूरी है। यदि आवेदक को पूर्व में भुगतान हो गया है तो उसकी जांच कर लें। आयुक्त ने सीएम जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भौतिक एवं रसायन के लाइब्रेरी के निर्माण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और मनरेगा के एसडीओ, तकनीकी सहायक और इंजीनियर का सहयोग लेने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने स्कूलों में स्वप्रेरणा से रिटायर्ड कर्मियों की सेवा लेने के लिए उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए ताकि रिटायर्ड कर्मी अपने क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि उनका रिजल्ट बहुत अच्छा आए। आयुक्त ने राजस्व प्रकरण, पौधारोपण, लोक सेवा गारंटी, मनरेगा, अमृत सरोवर, एनआरसी, आयुष्मान, आयुष्मान वय वंदना, जाति प्रमाण पत्र, बिहान और लखपति दीदी से महिला सशक्तिकरण, स्कूल जतन योजना, खाद बीज भंडारण वितरण, स्वामित्व योजना पर बिलासपुर संभाग के कलेक्टरों से समीक्षा किए।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि जिले के पटवारियों को प्रति सप्ताह राजस्व कार्यों का लक्ष्य दिया जा रहा है। साथ ही उसकी समीक्षा तहसीलदार और एसडीएम के द्वारा लगातार की जा रही है। नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन कार्य का 83.90 प्रतिशत निराकरण हुआ है। नक्शा अपडेट का कार्य 66.36 प्रतिशत, डिजिटल हस्ताक्षर में 98.01 प्रतिशत, मुआवजा वितरण 89.95 प्रतिशत, स्वामित्व योजना 99.85 प्रतिशत कार्य हुआ है। राजस्व कार्य में तेजी लाने के लिए नवपदस्थ तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज को तहसीलदार बरमकेला और तहसीलदार बरमकेला शनि पैकरा को भू-अभिलेख शाखा, जिला कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कार्य विभाजन किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन के 1064 में से 1039 निराकृत, 25 आवेदन लंबित है। आयुष्मान भारत का 90.10 प्रतिशत और जिले के नागरिकों को पेंशन 94.59 प्रतिशत दिया जा रहा है।