
श्री गंगानगर की ग्राम पंचायत खाट लबाना में सट्टा पर्ची की जड़ पकड़ के बाद चकरी रूपी भयंकर बीमारी जड़ कर रही है।जिसका असर गरीब और युवा वर्ग को कभी गहरी दलदल में डाल रहा है।चकरी सट्टा का शाम 7 बजे से 11 बजे तक चलता है।सूत्रों के बताए अनुसार चकरी सट्टा चलाने वाले गांव कोनी और खाट लबाना के कोई दो तीन व्यक्तियों का समूह है जो इस भयंकर दलदल में युवा और गरीब लोगो को लालच में फसाकर उनका शिकार कर रहे है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार 10 रू के 90 रू का भुक्तान किया जाता है जिससे मजदूरी करने वाला मजदूर भी शाम को लालच में आकर अपना पैसा बर्बादकर रहा है ।और युवा वर्ग इस गंदी सट्टे रूपी लत का शिकार हो रहा है।
चकरी चलाने वाले इस गलतफैमी का शिकार हो रहे है की ये कोई अनलीगल काम नही है जबकि हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है। की सट्टे जुवे और लॉटरी पर राजस्थान में पुर्णतेय पाबंदी रहे गई जबकि कुछ राज्य में लॉटरी को मान्यता है।जबकि चकरी से लगने वाले सट्टे के बारे में परसासन को लिखित मैं अवगत करवा दिया है।यदि पुलिस द्वारा इस काम को बंद नही करवाया गया तो इस मामले को हाई लेवल तक बंद करवाने की कोशिश रहे गई और भोली भाली जनता की जेब से काट रही इस भयंकर बीमारी का हल निकल कर रहे गई।तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज