
पीलीभीत – अमरिया क्षेत्र की एक युवती का विवाह थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। उसने अपने आप फ़ोन कर अपने पिता को प्रताड़ना की सूचना देकर उसे बुला लेने की याचना की। पुत्री को बुलाने के लिये जब पिता जाने को तैयार हुआ तभी उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री बरेली के अस्पताल में भर्ती है। वह जब अस्पताल पहुँचा तो उसने देखा कि उसकी पुत्री जली हुई पड़ी हुई है।