A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुरादाबाद। शातिर वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,शातिर चोरों के पास से तीन लग्जरी गाड़िया हुई बरामद,ऑटोमेटिक गाड़ियों के कंप्यूटर की मदद से लॉक खोलकर वाहन चोरी कर लेते थे,ऑटोमेटिक गाड़ियां चोरी करने का टूल अलीबाबा साइड से खरीदा था,

तीनों शातिर चोर कुलदीप,महताब,उत्तराखंड,दिल्ली,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इंजन चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे,एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर किया खुलासा,थाना मझोला इलाके का मामला।प्रेस विज्ञप्े

दिनांक:- 09 दिसम्बर, 2024

Moradabad Police

थाना मझोला पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हये 02 शातिर अन्तर्राज्यीय ऑँटो लिफ्टर कोगिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 चार पहिया वाहन, वाहन चोरी करने के उपकरण बरामदकिये गये।

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशान्सार, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावीनियंत्रण,वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान केतहत, पलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स के निकट नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना मझोला पर गठितटीम द्वारा आज दिनांक 09-12-2024 को प्रभावी कार्यवाही करते हये, भोला सिंह की मिलक की ओर जाने वाले रास्तेपर बने MDA के खण्डरनुमा बिल्डिग के पास झाडियों से अभियुक्तगण 1-कुलदीप वर्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मौकानूनगोयान हाथी वाला मन्दिर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद 2-महताब पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राममुढा इम्मा थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तीन कार, तीन मोबाईल फोन, एकडोंगल जियो कम्पनी, एक चैसिस फिल्म, एक गाडी च्राने का टूल बाक्स बरामद हुए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्धमें थाना मझोला पर मू0अ0सं०-1080/2024 धारा 317(2 ), 317(4), 317(5) BNS पंजीकृत किया गया हैं, अन्यविधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः –

थाना:- मझोला

1-कुलदीप वम्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मौ) कानूनगोयान हाथी वाला मन्दिर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद2-महताब पत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मुढा इम्मा थाना डिडौली जनपद अमरोहा

वांछित अभिय्क्तगण

|1-एम्तयाज भटट पुत्र असरफ भटट निवासी जाफरान कालोनी थाना पठानचौक जनपद श्रीनगर जम्मू कश्मीर|2-फैजी पुत्र फुरकान निवासी निकट जामा मस्जिद थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद

पुछताछ का विवरण-

अभिय्क्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चार दोस्त है हम चारो दोस्त मिलकर जगह- जगह से गाडी चोरीकरके उन्हे अच्छे दामो पर बेच देते है। जब तक कोई ग्राहक नहीं मिलता तब तक चोरी की गई गाड़ियों के छिपाकर रखतेहै। सही ग्राहक मिलने पर उन गाड़ियो के इन्जन न) व चैसिस न0 बदलकर बेच देते है जिससे हमारे घर का ख्चा चलताहै। हम चारो दोस्तो ने मिलकर एक क्रेटा गाडी बुद्धि बिहार से चुरायी थी तथा दो बलेनो गाडी दिल्ली से चुराई है । गाडीचुराने के लिए हमने ट्रूल किट व अन्य उपकरण ले रखे है जिसकी मदद से हम गाड़ियो को चुराते है।3। बरामदगी का विवरणः-

1.

3

4

5.

7

दो कार बलेनो (दिल्ली से चोरी)

एक कार क्रेटा (बुद्दि बिहार मझोला से चोरी)

तीन मोबाईल

एक डोंगल जियो

टूल बाक्स (जिसमें निम्न वस्तु है)टूल डिवाइस

ओबीडी अडेपटर

|आपराधिक इतिहासः –

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुलदीप पुत्र भगत सिंह

8.

9.

10.

11.

12.

OBD केवल

चार्जर

स्केनर

रिले

मास्टर पैनल

1- मु०अस०-966/20 धारा 120 बी,379,411,427,482 आईपीसी थाना नोएडा सेक्टर 202- मु०अ०स०-1177/20 धारा 34, 379,411,482 आईपीसी थाना नोएडा सेक्टर 20

|3- मु०अस०-789/20 धारा 120 बी,379,411,482 आईपीसी थाना नोएडा सेक्टर 39

|4- मु0अस0-495/21 धारा 379,411,427,482 आईपीसी थाना नोएडा सेक्टर 58

5- मु०अ0स)-659/20 धारा 120बी , 34,379,41,413,414,420,467,468, 471, 482 IPC थाना सेक्टर 58 नोएडा

6- मु०अ0स0-1416/20 धारा 379/411 भादवि थाना कवि नगर गाजियाबाद

7- मु०अस-141/2023 धारा 120बी 379/41/ 420 भादि थाना कोतवाली मथुरा

৪- मु0अ0स)-25/2022 धारा 186/353/307/411/482/34 भादवि व 25/27 शस्त्र अधिनियम क्राईम ब्रांच

1-0नि0 योगेश कुमार शर्मा थाना मझोला जनपद मुरादाबाद2-उ0नि० युटी विनीत खैवाल थाना मझोला जनपद मुरादाबाद3-हे०का0 सुमित राठी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद4-का0 मोहित शर्मा थाना मझोला जनपद मुरादाबाद5-का0 सौरभ नैन थाना मझोला जनपद मुरादाबाद6-का0 रामबहादर व का0 गणेश थाना मझोला जनपद मुरादाबाद

9- मु०अ0स-0398/2022 धारा 379/ 411/34 भादवि थाना सरोजनी नगर दिल्ली

|10- मु०अ०स)-4917/ 2022 धारा 379/ 411/34 भादवि थाना मालवीय नगर दिल्ली

|11- मु0अOस0-E031395 /2020 धारा 379 भादवि लाजपतनगर दिल्ली|12- मु0अ0स0-1416/2020 धारा 379 भादवि थाना कविनगर

13- मु0अ0स0-E003307/2020 धारा 379 भारदवि थाना कालकाजी दिल्ली|14- मु०अ0स०-E33554/2020 धारा 379 भादवि थाना गारजीपुर दिल्ली|15-मु०अ०स0-37698/24 धारा 303 (2) BNS थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली|16-मु०अ०संo-875/24 धारा 303 (2 ) बीNएस थाना मझोला मुरादाबादअन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना मझोलाः-। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!