सिद्धार्थनगर के भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम बभनी में आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। छाया एकीकृत वीएचएसएनडी टीकाकरण सत्र के दौरान एएनएम फरहा अंजुम एवं मंगलवती उपस्थित मिली। 32 बच्चों समेत 7 गर्भवती को सेवा दी जा चुकी थी। डॉ. ओझा ने एएनएम व आशा बहू को गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की बात की।अप
भौतिक सत्यापन में कार्य सही पाए जाने पर की तारीफ
अधीक्षक ने सत्र पर उपस्थित तानिया, सोनिया, आयुष, मितांशी, यश आदि के अभिभावक तथा उषा, अंजू, गुड़िया, चंद्रकला, ललिता आदि गर्भवती महिलाओं से एएनएम के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विषय में जानकारी ली। भौतिक सत्यापन में कार्य सही पाए जाने पर डॉ. ओझा ने एएनएम फरहा अंजुम की तारीफ की।
डॉ. ओझा ने एएनएम व आशा बहू को गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की बात की। जिसे जच्चा और बच्चा को सुरक्षित किया जा सके। साथ ही साथ प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती को दी जाने वाली जांच व निःशुल्क अल्ट्रासाउंड आदि सुविधाएं के लिए आम जन को जागरूक करने की बात की।