छत्तीसगढ न्युज-: रेलवे प्रशासन द्वारा गौरेला पेन्ड्रारोड रेलवे-स्टेशन से गेवरारोड रेलवे लाइन का विस्तार कार्य किया जा रहा है। जिसमे किसानों की भूमि मे से रेल लाइन निकाली जा रही है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री बृजलाल राठौर जी के नेतृत्व मे जिले के किसान भाईयों ने पेन्ड्रारोड रेलवे स्टेशन मास्टर जी को केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी के नाम से ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि रेलवे लाइन के दोनों ओर सैकड़ों किसानों की भूमि है, जिनमे से एक स्थान पर पुलिया निर्माण तथा अन्य दो स्थानों पर से पानी की निकासी हेतु उचित व्यवस्था की जाए। जिससे किसानों सिंचाई हेतु जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई उपस्थित रहे।
2,502 Less than a minute