A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन.
वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। सरिता बिश्नोई
पाली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जिसकी थीम है “परवाह” यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है,जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं यातायात प्रभारी सरिता बिश्नोई के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया।इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे। आज शुक्रवार को यातायात पुलिस एवं जोधपुर पाली हाईवे के संयुक्त तत्वावधान मे शहर के विभिन्न स्थानों,अंबेडकर सर्किल, बांगर कॉलेज, मस्तान बाबा पणिहारी जंक्शन में आम जन को पम्फलेट्स के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों को बताया गया। साथ ही हेलमेट पहने वालो को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को समझाया कि वे हमेशा यात्रा के दौरान हेलमेट पहनें,क्योंकि हेलमेट सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा,उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की गई। पुलिस ने यह भी सलाह दी कि शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाएं, क्योंकि इससे न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करें। इस मौके पर यातायात पुलिस विभाग के स्टाफ हेड श्रवण कुमार, दलपत कुमार शंकर लाल लाल सिंह, हेमराज दिनेश, ललित सिंह उपस्थित रहे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!