A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

विद्यालय निर्माण के समय कोई भी वृक्ष न काटें जाने के निर्देश

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । विद्यालय निर्माण के समय कोई भी वृक्ष न काटे, फलदार पौधों का रोपण करें एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को समय-समय पर निर्माण कार्य का अवलोकन कराएं एवं उनके सुझाव लेकर निर्माण कार्य करें साथ ही कार्य में तेजी लाएं। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम राईज विद्यालय गांडोला जागीर खुरई के भवन निर्माण के निरीक्षण और अवलोकन करते हुए दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ विवेक के वी, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनाएं। दोनों शौचायलयों के बीच में पर्याप्त स्थान रखा जाए, आवश्यकता हो तो बीच में बड़ा हाल या एक कक्ष बनाएं। बॉयस टॉयलेट में सभी पाइप दीवाल के अंदर रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर हेतु विद्युत लाइन अभी से डाली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में लग रही सीमेंट की ईंट की प्रयोगशाला में जांच कराएं साथ ही निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने कहा कि विद्यालय का कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें एवं मुख्य रूप से बिजली फिटिंग में उपयोग होने वाले बिजली की सामग्री गुणवत्तापूर्ण लगाई जाए। इसी प्रकार खिड़कियों के कांच भी गुणवत्ता वाले हों। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन में लग रहे टाइल्स की गुणवत्ता अच्छी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के क्लासरूम में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे एवं कक्षा के रूम में लाइट कलर के व्हाइट टाइल्स लगाई जाए जिससे हमेशा प्रकाश बना रहे। प्रत्येक फ्लोर पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए एवं सभी फ्लोर पर वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर लगवाएं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!