माता सीता की विदाई पर छलके भक्तों के आंसू
मां सीता की विदाई के बाद वर-वधू का हुआ स्वागत
सीता मैया की विदाई के पश्चात वर-वधू का स्वागत समारोह हुआ
इटियाथोक/गोंडा
इटियाथोक क्षेत्र में श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन एकादशी रूद्र स्थापना पर श्री चतुर्भुज मंदिर पारसराय इटियाथोक में माता सीता की विदाई पर कथा सुनाती अयोध्या से आई साध्वी अंजलि किशोरी जी द्वारा प्रसंग सुनाया गया सुनने आए श्रीराम भक्तों की आंखों से उस समय आंसू गिरने लगे जब साध्वी अंजलि किशोरी जी द्वारा माता सीता की विदाई के संबंध में बताया जा रहा था इस मौके पर साध्वी अंजलि किशोरी जी ने कहा कि जिस समय प्रभू श्रीराम के विवाह के कुछ दिनों बाद माता सीता की विदाई का दिन आया तो पूरी मिथिला नगरी के नर और नारी विलाप करने लगे यहां तक कि जो देवी देवता प्रभु श्रीराम जी के बाराती बनकर उनके साथ आए थे वह भी इस बेला पर अपने आप को विलाप करने से रोक नही पाए पूरी मिथिला नगरी के लोगों का यह हाल देख प्रभु श्रीराम जी से रहा नहीं गया उन्होंने रथ से उतर पर सभी लोगों को यह भरोसा दिया कि जो प्यार व मान सम्मन यहां के वासियों द्वारा सीता को दिया जाता रहा है वही अयोध्या में भी दिया जाता रहेगा इसके बावजूद यदि कोई सीता से मिलना चाहता है तो वह बिना किसी संकोच के सीधे अयोध्या नगरी में उनके महल में आकर सीता से दर्शन कर सकता है क्योंकि मुझसे पहले सीता पर मिथिला नरेश व यहां की प्रजा का अधिकार है विदाई के उपरांत जब श्रीराम माता सीता को लेकर अयोध्या नगरी पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया कथा सुनने आए।इस अवसर पर डॉ करुणा पति त्रिपाठी ओम कुमार शुक्ला संजय त्रिपाठी धीरेंद्र मिश्रा ओपी शुक्ला संजय तिवारी रघु नंदन तिवारी अभिमन्यु शुक्ला अनुराग त्रिपाठी धर्मेंद्र त्रिपाठी अशोक तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आशु