
चौमू, कुशलपुरा आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है, बारिश से सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, बारिश के साथ चल रही हवा से कपकपी छूटने लग गई, सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरो मे दुबके हुए है, कई लोग अलाव लगा कर सर्दी से बच रहे है, सर्दी के कारण छोटे बच्चे और वृद्द लोगो का हाल बुरा है!