A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पुत्रदा एकादशी पर कंबल वितरण और भोजन प्रसाद का आयोजन

पौष मास में 2025 के प्रथम पुत्रदा एकादशी के दिन नए कंबल एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण कार्यक्रम।

 

नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी के फूल बाग के चौक के नजदीक घटाल की तरफ अशोक विहार कॉलोनी में, दादा धर्म कांटा के पास निवासरत झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद लोगों को, जो की गलियों में भिक्षा मांगने का काम करते हैं, और कूड़ा चुनने का काम करते हैं, ऐसे जरूरतमंद लोगों को पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा, नए कंबल और खाने की सामग्री, यहां निवासरत प्रत्येक झुग्गी वालों को एक-एक कंबल एवं खाने की सामग्री भेंट स्वरूप दिया गया ।

इस कड़ाके की सर्दी के मौसम में पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जनहित में जनकल्याण के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में पवित्र ह्रदय NGO के अध्यक्ष महोदय जी ने कहा कि आप सबके झुग्गी झोपड़ी के बीच में ही जल्द ही एक पवित्र पाठशाला का निर्माण किया जाएगा, यह पवित्र पाठशाला आप सभी के बच्चों के लिए अंधकार से प्रकाश की तरफ आगे बढ़ाने के लिए एक वरदान साबित होगा, सभी बच्चे पढ़े लिखे हो, सभी अपने हक और अधिकार को समझ सके, संस्कारवान हों, गुनी हो समझदार हो, कार्य कुशल हो, और साक्षर हों, यह सब कुछ पवित्र पाठशाला में सभी बच्चों को सीखने समझने पढ़ने को मिलेगा, सभी बच्चों का विकास होगा, तो यह समाज आगे बढ़ पाएगा, कहते हैं जब पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया,

 इस समय कड़ाके की सर्दी के समय में जीवन जीना है और जीवन बचाना भी है इसी उद्देश्य को ध्यान रखकर के पवित्र हृदय के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की सभी जरूरतमंद लोग जीवित रहे सुरक्षित रहे, इसके लिए प्रयास पवित्र ह्रदय NGO के द्वारा किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी जी, येविन स्टीफन, शंकर महेंद्र राकेश मेहंदी, अमरनाथ कालू नाथ अशोक भीमा सुरेश मीरा सीता और समस्त झुग्गी वासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!