A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अजमेरङीङवाणा-कुचामनताज़ा खबरराजस्थान

चारभुजा नाथ प्राकट्य महोत्सव को लेकर तैयारी जारी

से 4 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन होंगे

मकराना चारभुजा मंदिर के तत्वाधान में भगवान चारभुजा नाथ का प्रकटयो का 467 वां प्रकटयो उत्सव सोमवार को मनाया जाएगा।  इस दौरान दो से चार फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय आयोजन को लेकर समिति की ओर से पूर्ण तैयारियां शुरू कर दी गई है महेश पुजारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजन के शुभारंभ अवसर पर 2 फरवरी को कलश एवं ध्वज यात्रा कार्यक्रम रहेगा कलश एवं दर्जा यात्रा भगवान चारभुजा नाथ प्रकट स्थल चारभुजा बावड़ी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से शुरू होती हुई चारभुजा मंदिर पहुंचेगी इस दिन मंदिर परिसर में प्रातः 9:15 बजे भगवान चारभुजा नाथ का मार्ग अभिषेक तथा दोपहर 12:15 बजे मां आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा दोपहर 2:15 बजे कार्यक्रम के तहत महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी रात्रि को वृंदावन की रास मंडली द्वारा बालकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया जाएगा 3 फरवरी को भगवान की मां श्रृंगार आरती प्रचार महा अभिषेक तथा दोपहर को मां आरती सहित प्रसाद वितरण के कार्यक्रम संपन्न होंगे दोपहर को जयपुर से आए रमेश दास महाराज द्वारा संगीत में संकीर्तन एवं रात्रि जयपुर की भजन गायिका सनौली शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी 4 फरवरी को तीन दिवसीय आयोजन के समापन अवसर पर प्रातकालीन कार्यक्रमों को पीछे दोपहर 3:15 बजे भगवान चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकल जाएगी शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर प्रकट स्थल चारभुजा बावड़ी पहुंचेगी।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!