
भारतभारी। बेंवा सीएचसी क्षेत्र के बिथरिया, रेहरा, बभनी माफी, कठौतिया आलम, मझौवा, मलहवार, परसा हुसैन सहित 45 सेंटरों पर टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं का शारीरिक परीक्षण कर टीकाकरण किया गया।अधीक्षक विकास चौधरी ने टीम के साथ एक दर्जन टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया। सेंटर पर उदासीन लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया और लोगों को बताया कि इससे 12 बीमारियों से बचा जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा गया और गर्भावस्था के समय सावधानी के लिए जागरूक किया गया। सभी 45 सेंटरों पर 295 बच्चों का सफल टीकाकरण किया गया। 103 गर्भवती महिलाओं का शारीरिक परीक्षण व टीकाकरण किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार, संगीता तिवारी, ओम प्रकाश, राकेश गौतम, राजेश कुमार, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।