
सिद्धार्थनगर। शहर के भीमापार में बंद हो चुकी रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। रेलवे विभाग की तरफ से यहां नौ करोड़ की लागत से अंडरपास बनाया जा रहा है।इसके लिए जेसीबी से खोदाई कराई जा रही है। इसके निर्माण से भीमापार समेत आसपास के कई गांवों की 50 हजार आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
एनएच बाईपास के साथ ही ओवरब्रिज के निर्माण के बाद चार वर्ष पहले भीमापार रेलवे क्राॅसिंग को बंद कर दी गई, जिससे भीमापार व अन्य मोहल्ले समेत आसपास के गांवों के लोगों को ओवरब्रिज से होकर लंबी दूरी तय करने से आवागमन में दिक्कत होने लगी। यहां स्थित कई शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने जाने वाले बच्चों, मरीजों एवं कर्मचारियों को सांसत बढ़ गई थी, जिससे परेशान लोगों और अधिवक्ताओं ने अंडरपास निर्माण के लिए आंदोलन भी किया।
इस समस्या को देखते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने मामले को संसद में उठाते हुए भीमापार में रेलवे अंडरपास के निर्माण की मांग की। साथ ही रेलवे विभाग से भी पत्राचार कर समस्या के निदान की बात रखी। इसके बाद रेलवे विभाग ने यहां नौ करोड़ रुपये से अंडरपास निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करने का भी निर्देश है।
बुधवार को भीमापार में रेलवे अंडरपास का निर्माण कराने के लिए जेसीबी से खोदाई शुरू कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष है।
भीमापार निवासी अधिवक्ता प्रशस्ति उपाध्याय का कहना है कि अंडरपास के निर्माण से आवागमन सुगम हो जाएगा और स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.