A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

30 लाख नेपाली मुद्रा के साथ कार सवार को दबोचा

मोहाना थाने की पुलिस ने बर्डपुर कस्बे से गुरुवार को 30 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) के साथ एक कार सवार को पकड़ा है। पुलिस ने बरामद मुद्रा और आरोपी को बढ़नी कस्टम पुलिस के हवाले कर दिया है।मोहाना थाने की पुलिस गुरुवार को बर्ड कस्बे में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों ने कार को रोकना चाहा तो चालक ने उसकी गति और बढ़ा दी। पुलिस कर्मियों ने कार को घेरकर रोक लिया। उसमें बैठे युवक को नीचे उतारकर पूछताछ की। पुलिस कर्मियों की बातचीत में मालूम हुआ कि कार सवार का नाम प्रदीप यादव है। वह सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र स्थित डफरा गांव का निवासी है।

 

पुलिस ने कार की तलाशी लिया तो उसमें 30 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) बरामद हुए। मोहाना थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि बर्डपुर कस्बे में चेकिंग के दौरान एक कार सवार को पकड़ा गया। कार से रुपये बरामद हुए जिससे सम्बंधित कागजात कार सवार नहीं दिखा सका। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रदीप है। उन्होंने बताया कि बरामद मुद्रा और आरोपी को बढ़नी कस्टम पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!