A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

खारड़ा स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों को दी विदाई। छात्रों ने गीतों की प्रस्तुति दी भामाशाहों का किया सम्मान।

  1. खारड़ा स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों को दी विदाई। छात्रों ने गीतों की प्रस्तुति दी भामाशाहों का किया सम्मान।

 

पाली रोहट क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारडा में 8 फरवरी 2025 शनिवार को वार्षिकोत्सव और भामाशाह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खारड़ा सरपंच गीगा देवी बावरी शिरकत की। विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों व भामाशाहों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले भामाशाह भंवरलाल बावरी, घीसुदास वैष्णव, मंगल सिंह चौहान, बाबू भाई, पूर्ण बावरी ,शेतानसिंह, नारायण सिंह का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पुर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खारोल, वार्ड पंच मांगीलाल मेघवाल, सफी मोहम्मद गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगा रंग प्रस्तुतिया दि। व 12वीं के छात्रों को विदाई दी। प्रिंसिपल कमलेश जी भटनागर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!