A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में साहूकार ने टीचर पत्नी कोगोली मारी: बेटा बोला-दोनों बेवजह आएदिनलड़ते हैं, पैसों को लेकर होता है झगड़ा

। मुरादाबाद में एक साहूकार ने अपनी टीचर पत्नी कोगोली मार दी। साहकार ने पत्नी पर तीन राउंड फायरकिए। इनमें से एक गोली शिक्षिका के पैर में लगी औरवो मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसी हालत मेंशिक्षिका ने जयपुर में अपने बेटे को कॉल की और घटनाके बारे में जानकारी दी। इसके बाद शिक्षिका को एकनि्जी अस्पताल में ले जाया गया।

घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में हरि विला गलीनंबर दो होली का मैदान की है। यहां रहने वाले सुबोधवर्मा पेशे से साहूकार हैं। लोगों को व्याज पर रकम देतेहैं। उनकी पत्नी वंदना वर्मा केपीएस स्कूल में शिक्षिकाहैं। दंपती के दो बच्चे हैं। बेटा अविरल वर्मा जयपुर मेंरहता है। वहां फूड एंड टेक्नोलॉजी में एमएससी कीपढ़ाई कर रहा है। जबकि बेटी वान्या वम्मा मुरादाबाद मेंही स्टडी कर रही है। घटना की चश्मदीद वान्या वर्मा ने बताया कि रात मेंउसके पिता सुबोध वर्मा और मां वंदना वर्मा के बीचफीस को लेकर कहासुनी हुई थी। वान्या ने बताया किउसके पिता को कैंसर हुआ था। तभी से उन्होंने घर केखर्च बंद कर दिए और कहा कि वो सारा पैसा अपनीबीमारी में लगाएंगे। वान्या बोलीं – अब उनके पिता ठीकहैं इसके बाद भी दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चनहीं देते। वान्या ने कहा हम दोनों भाई बहन की पढ़ाईलिखाई का खर्च हमारी मां ही स्कूल की नौकरी से करतीहैं। जिससे कई बार उन्हें आर्थिक तंगी होती है।वान्या ने बताया कि उनके पिता अब पूरी तरह ठीक होचुके हैं। इसीलिए रात में मां ने कहा था कि बच्चों कीफीस के लिए पैसे दे दो। बस इसी बात को लेकर दोनों मेंझगड़ा हो गया। इसके बाद पिता ने लाइसेंस पिस्टल सेगोली चला दी। वान्या के मुताबिक उसके पिता सुबोध नेकुल 3 राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली वंदना केपैर में जाकर लगी और पार निकल गई।साहूकार के बेटे का कहना है कि बिना किसी वैलिडरीजन के उसके पैरेंट्स हमेशा झगड़ा करते रहते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!