*अयोध्या की सीमा पर अयोध्या जाने वाले वाहनों की लंबी कतार।*।
*#सुल्तानपुर:* अयोध्या में भारी भीड़ के चलते थौरी से हलियापुर कुमारगंज तक रोड जाम।स्थानीय लोगों को भी आने जाने से रोक रही पुलिस,पंहचान पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस नहीं ले रही संज्ञान,लोगों में भारी आक्रोश।स्थानीय पुलिस ने पूरे मार्ग को किया है बंद। रानीगंज थौरी क्षेत्र से रोका गया है एन एच पर आवागमन।