
मुरादाबाद में हाईस्ट्रीट एरिया में पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है।मुरादाबाद के पॉश एरिया हाईस्ट्रीट में छাत्राओं पर कारचढ़ाए जाने की घटना से मुरादाबाद के पुलिस कप्तानका मूड उखड़ा है। इस घटना में 12वीं की 6 छात्राएंगंभीर रूप से घायल हुई थीं। जिनमें से 2 की हालतअभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने इस पॉशएरिया में मनचलों की अआवारागी को भी उघाड़कर रखदिया है। इसके बाद पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारीऔर सीओ को जमकर लताड़ लगाई है। इस इलाके मेंनियमित रू्प से पुलिस की गश्त और चेकिंग अभियानचलाने के आदेश दिए हैं।
कप्तान की सख्ी के बाद हरकत में आई पुलिस यहांबीते तीन दिनों में 18 व्हीकल को सीज कर चुकीहै। इनमें 11 कार और 7 दुपहिया वाहन शामिल हैं।एसएसपी की सख्त हिदायत है कि इस इलाके में बेवजहघूमते मिले युवकों से पूछताछ की जाए। उनके वाहनोंके पेपर्स चेक किए जाएं। संदेह होने पर थाने लाया जाएऔर उनकी दी गई सूचनाओं के वेरिफिकेशन तक उन्हेंकस्टडी में रखा जाए। बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालेऔर दुपहिया वाहन पर ट्रिपिलिंग करने वालों के सख्तीके साथ चालान काटने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं।पुलिस इस एरिया में रेगुलर चेकिंग के जल्द ही बैरियरभी लगाने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए स्थान भीचिन्हित किए जा रहे हैं। ओवरस्पीड पर भी कैमरों औरसेंसर की मदद से नजर रखी जाएगी। ऐसे मामलों मेंतुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने साफ किया हैकि नाबालिग बच्चे यदि वाहन चलाते मिलते हैं, उनकेमाता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।