उत्तर प्रदेशमीरजापुर

मिर्जापुर में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, इनामी तमंचा तस्कर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

मामले में लालगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। एएसपी नक्सल ओपी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तमंचा समेत शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किया है।

लालगंज पुलिस ने गदहिया नाला के पास से एक तमंचा तस्कर को पकड़ने के बाद ददरी केवटान गांव में दबिश देकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भड़ाफोड़ किया। तमंचा बनाने की फैक्ट्री से दो आरोपी पकड़े गए। उनके पास से तीन तमंचा निर्मित, एक अर्द्ध निर्मित, दो अद्धी और उपकरण बरामद किया गया। मामले का खुलासा एएसपी नक्सल ओपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता कर किया।

  • यह है पूरा मामला

लालगंज थाना क्षेत्र में तीन वर्ष पहले भी असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई थी तो सीओ लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में लालगंज पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध असलहा बनाने वालो के खिलाफ कार्रवाई में लगी थी। इस दौरान लालगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस गदहिया नाला के पास से एक आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव प्रयागराज को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद ददरी गांव में दबिश दिया। वहां पर हिस्ट्रीशीटर तमंचा निकालता उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से हिस्ट्रीशीटर फैक्ट्री दयाशंकर बिंद उर्फ जेहली बिंद निवासी ददरी कोवटान थाना लालगंज और अनुराग कुमार निवासी पियरी थाना मांडा प्रयागराज को गिरफ्तार किया।

मौके से एक बाइक को बरामद किया गया। बाइक को माघ मेला क्षेत्र से चोरी किया गया था। इसके अलावा शस्त्र निर्माण में तीन तमंचा, एक अर्द्ध निर्मित, दो अद्धी, चार तमंचा का नाल, तीन छेनी, दो सुम्मी, पेंचकस, हथौड़, मैनुअल ड्रिल मशीन, ड्रिल मशीन पेंचकस, दो पिलास, दो अर्ध निर्मित तमंचा, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड बरामद किया गया।

तमंचा अनुराग और जितेंद्र के पास से बरामद किया गया। साथ ही कारतूस बरामद किया गया। एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ग्राम ददरी दयाशंकर बिन्द के पास तमंचे की मरम्मत कराने व बिक्री करने के लिए नया तमंचा लेने आये थे।

तीन वर्ष पहले तमंचा फैक्ट्री संचालन में पकड़ा गया था दयाशंकर

लालगंज थाना क्षेत्र के ददरी केवटान निवासी दयाशंकर बिन्द अपने घर पर तमंचा का निर्माण, मरम्मत व बिक्री का काम करता है। 2021 में दयाशंकर बिन्द तमंचा फैक्ट्री पकड़ने जाने पर गया था। तीन वर्ष बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है। उसके ऊपर प्रयागराज, देहात, जिगना और लालगंज थाने में आठ मुकदमें दर्ज है।

दयाशंकर हिस्ट्रीशीटर है। तमंचा तस्कर जितेंद्र कुमार 15 हजार की इनामी आरोपी है। बड़ी बात ये है कि तीन वर्ष पहले दयाशंकर तमंचा फैक्ट्री के संचालन में पकड़ा गया, इसके बाद भी वह अपने घर पर तमंचा बनाता रहा। पुलिस उसे तीन वर्ष बाद पकड़ रही है। इस बीच उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

चार से छह हजार में बेचते है तमंचा
एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि तमंचा फैक्ट्री का संचालन दयाशंकर करता है। वह चार से छह हजार में तमंचा बेचता है। तमंचा को मिर्जापुर जिले के आस-पास के जिलो में बेचता है।
Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!