
सेवा से आत्मिक खुशी का आभास होता है…दिनेश जैन
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
कालावाली 28 फरवरी
सेवा से आत्मिक खुशी का आभास होता है मानव सेवा के साथ साथ आत्मिक विकास की ओर संस्था भारत विकास परिषद शाखा कालावाली की और से गत सायंकाल महा शिव रात्रि के उपलक्ष्य मे शिव महिमा के साथ-साथ *महादेव नंदीशाला में गौ माता को मीठे दलिया की सवामनी का भोग* लगाकर गौ माता सेवा की , जिसमें हमारे प्रांतीय नेत्रदान प्रभारी श्री दिनेश गर्ग जैन जी ने अपने संक्षेप संदेश में बताया सेवा से आत्मिक खुशी का आभास होता है..मुख्य योग शिक्षक सरदार हीरा सिंह अरनेजा गौ माता की महिमा कर बताया कि सेवा और सुमिरन दोनों के संयोग से मनुष्य परम् पिता परमात्मा के मिलन मार्ग में सबसे बड़ी रुकावट अहंकार पर विजय प्राप्त कर सकता है, भाविप के प्रवक्ता पूर्ण नागर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया इस मौके पर मोहन लाल, डॉ आर्य नवीन मोंगा, दिग्गज बांसल, दीवान गोयल राजेंद्र शर्मा अजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में अन्य गौ भक्तो ने अपनी गरिमामय हाजरी लगाई