A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

लैंटीना झाड़ी को खत्म करने के लिए अलग तरकीब और सामुहिक प्रयास व मेहनत की जरूरत

लैंटीना झाड़ी को खत्म करने के लिए अलग तरकीब और सामुहिक प्रयास व मेहनत की जरूरत : सोहेल मदन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उदयपुर ब्यूरो चीफ/ लिम्बाराम उटेर 

कोटड़ा क्षेत्र में लैंटीना झाड़ी का होना एक बड़ी समस्या है | इससे आस पास के खेतों को नुकसान होता है और काटने या जलाने से यह और बढ़ जाते हैं | यह अन्य पेड़ों को बढ़ने भी नहीं देते | हाल ही में राजस्थान के विधानसभा सत्र में भी इसको लेकर चर्चा हुई है | बेंगलुरु आधारित संस्था वाइल्ड टेल्स फाउंडेशन के संस्थापक सोहेल मदन ने असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य, दिल्ली में लैंटीना झाड़ी को हटाने का कार्य 2017 में किया जिसके सकरात्मक परिणाम निकले | उनके इसी परिणाम का अनुभव साझा करने के साथ कोटड़ा में हो रहे जलवायु परिवर्तन और उससे जुड़े संभावित सकरात्मक क्रिया के बारे में चर्चा करने के लिए सुलाव गाँव के मिठी आमली फला में समुदाय के साथ और सुलाव पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई | यह बैठकें चेंजलूम्स युथ लीडर इन क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम के तहत हुई जिसे दिल्ली की संस्था कमयूटीनी, प्रवाह, और अन्य संस्थाओं का सहयोग है | इस कार्यक्रम को कोटड़ा मे धरातल पर करने में उजाला फाउंडेशन का सहयोग रहा है | उजाला फाउंडेशन के नाना लाल जो इस कार्यक्रम में को-एनकर के रूप में जुड़े है ने बताया कि इन बैठकों में हमने जलवायु परिवर्तन का मतलब, इसके क्या कारण (छोटे या बड़े) होते है और संभावित सकरात्मक क्रियाओं जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम कर सकते हैं, पर बातचीत की | समुदाय में जलवायु परिवर्तन, उससे आ रहे प्रभाव जो हमारे जीवन व्यापन करने में बाधा डाल रहे है और इस प्रभाव को हम कैसे कम कर सकते है, पर बात करना जरूरी है क्योंकि आने वाले वर्षों में कोटड़ा में इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा | वाइल्ड टेल्स फाउंडेशन के सोहेल मदन ने बताया कि लैंटीना आज से 150 साल पहले पहली बार अमेरिका से कोलकाता लाया गया था जो अब पूरे भारत में फैल गया है | इस झाड़ीयों के कई नुकसान है | इसे बिलकुल समाप्त करना मुश्किल काम है लेकिन नामुमकिन नहीं | अगर एक अलग तरकीब, समुदाय की सामुहिक भागिदारी और मेहनत करी जाए तो इसको समाप्त किया जा सकता है | उजाला फाउंडेशन के रवि ने बताया कि आने वाले समय में हम सोहेल मदन से लैंटीना को कैसे हटाया जाए का प्रशिक्षण लेकर समुदाय में इसका प्रशिक्षण देंगे और प्रयास करेंगे कि लैंटीना को हटा दिया जाए | बैठकों में 16 बच्चों, 37 महीलाओं, 11 पुरूषों, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता कुमारी, सुलाव सरपंचपति नवाराम, सुलाव पूर्व सरपंच वेलाराम, वार्डपंच मोहन व शंकरलाल , वाइल्ड टेल्स फाउंडेशन से सोहेल मदन और उजाला फाउंडेशन से मेवा, प्रथा, खेता, नाना, और रवि की भागिदारी रही |

Back to top button
error: Content is protected !!