A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,9 मार्च 2025//पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08,03,25 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छपोरा मैं बलराम हीरवानी उर्फ बल्लू के घर आंगन में रेड कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब, हाथ भठ्ठी का, बिक्री करने हेतु रखे शराब को रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी बलराम हिरवानी उर्फ बल्लू पिता खुशराम हिरवानी उम्र 33 वर्ष ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7000रू को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे मा. न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में SI शिव कुमार धारी ASI प्रकाश रजक HC भंवरलाल काटले HC चंद्रशेखर पटेल HC निशांत दुबे निशांत दुबे आर प्रत्येन बर्मन कमल कुर्रे म. आर. मोहन कुमारी सिदार समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!