A2Z सभी खबर सभी जिले की

अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकों में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां

अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकों में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां

अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकों में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां

राठ(हमीरपुर)। नगर क्षेत्र में संचालित देशी विदेशी मदिरा की दुकानों में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसी स्थिति में ठेका संचालकों द्वारा शराब का उपभोग करने वालों के साथ जमकर अवैध वसूली होने पर उनमें रोष व्याप्त है।

बताते चले कि नगर क्षेत्र में देशी विदेशी मदिरा की कई दुकानें संचालित है। जिनसे सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये के राजस्व का फायदा होता है। जिनके संचालन के मानकों के अनुसार उनके बाहर प्रत्येक ब्रांड की रेट सूची अंकित होने आवश्यक होती है। इसके साथ ही अराजकता को रोकने के लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने आवश्यक होते हैं। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से ज्यादातर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे,मदिरा के ब्रांडों की रेट सूची व अंकित न होने के साथ साथ संचालक के नाम का लिखा बोर्ड न होने पर दुकानदार समय-समय पर मनमाने तरीके से अपने रैटों का निर्धारण कर मदिरा को बेंचते हैं। वही इन मदिरा की दुकानों के आसपास गिलास, पानी व जलपान करने की व्यवस्था के लिए दुकानदार उनके आसपास ही पानी, गिलास के साथ खाद्य पदार्थ को रखवा कर धड़ल्ले के साथ इनकी बिक्री करते हैं। जिस पर कई बार इन दुकानों के पास मदिरा पान करने वाले लोगों द्वारा मारपीट जैसी घटनाएं हुई हैं। बताया जाता है कि आबकारी विभाग के सिपाहियों द्वारा इन दुकानों से प्रतिमाह की वसूली भी की जाती है। वहीं बताया जाता है कि इन अधिकारियों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में देशी महुआ की अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन भी कराया जाता है। जिनसे इन्हें प्रतिमाह हजारों रुपये का नजराना भी मिलता है। इस संबंध में जब स्थानीय आबकारी विभाग के निरीक्षक से बात करनी चाहिए तो वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं मिले।

 

नोट—— अवैध दिख रही अंग्रेजी मदिरा की दुकान का फोटो

Back to top button
error: Content is protected !!