
रात में शराब दुकान में सेल्समैन ने की आत्महत्या
दुकान में फांसी लगा कर दी जान। रात में बहन और पिता से की थी फोन पर बात
हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बसेला गांव स्थित देसी शराब की दुकान में 19 वर्षीय सेल्समैन ने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान जरिया थाना क्षेत्र के वीर गांव निवासी सचिन राजपूत के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह जब दुकान समय पर नहीं खुली तो पास के कैंटीन के दुकानदार ने जाली में झांक कर देखा।
सचिन के बड़े भाई राममिलन के अनुसार मृतक 3 महीने पहले शराब की दुकान पर काम करने आया था।
उनके पिता बाहर मजदूरी करते हैं। रविवार रात को सचिन ने अपनी बहन और पिता से फोन पर बात की थी। वह दुकान में ही सोता था और उन उसके नाम धोबी का जमीन थी।
कोतवाली प्रभारी राम से सरोज ने बताया कि पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर जाकर जांच की है।
मृतक के स्व का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है