
जिला ब्युरो गोपाल
सरदारपुर। समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी केंद्रों का जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी धार श्री राम बर्डे जिला प्रबंध के वेयरहाउस गोपाल सिंह चौहान जिला प्रबंधक अभय जैन असिस्टेंट डिस्टीक आशीष जोशी आदि के द्वारा बरमंडल, दसाई, मागोद, बालोदा आदि खरीदी केदो पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा जहां किसानों द्वारा काम पंजीयन किए जाने पर संबंधित सोसाइटी कर्मचारियों को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने को कहा गया वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी ने अधिक से अधिक किसानों से 31 मार्च तक पंजीयन करवाने की अपील करते हुए बताया कि अब तक खरीदी केंद्रों पर 19 हजार 800 मेट्रिक टन गेहूं 2132 किसानों से खरीदा जा चुका है। जिसमें से 12 हजार 400 मेट्रिक टन जमा भी हो चुका है।