
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । पुलिस थाना मोतीनगर फरियादी दीपक पिता महेश मिश्रा उम्र 35 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड धर्माश्री आवासीय कालोनी सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 26.03.2025 के रात करीबन 09.00 बजे की बात है मैं अपनी ड्यूटी से अपने घर आया तभी पडोसी सोनू रजक शराब के नशे मे आया और मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा गालिया देने से मना किया तो सोनू रजक मेरे घर के अंदर आकर लाठी डंडो से मारपीट करने लगा जिससे मुझे गर्दन के पीछे दाहिने हाथ की भुजा में चोट आई इतने में मेरी मां सरला मिश्रा बीच बचाव करने लगी तभी सोनू रजक मां को डंडे से मारपीट करने लगा जिससे दाहिने हाथ की कलाई और कुहनी मे, बाये हाथ की भुजा व कलाई मे चोट आई है। जाते समय सोनू रजक कह रहा था कि अगर थाना रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे की रिपोर्ट पर अपराध क 308/2025 331(6),115(2),296,351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी सोनू उर्फ राजकुमार पिता आशाराम रजक उम्र 39 साल नि० आवासीय कॉलौनी धर्माश्री अंबेडकर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही करने वाले अधिकारी , कर्मचारियों. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर , सउनि आंनद मिंज . प्रआर प्रमोद बागरी . आर राहुल कुमार . विनय कुमार शामिल रहे।