A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: ऑडियो विजुअल माध्यम से शिक्षण कार्य अति प्रभावशाली होता है- प्रोफेसर सानंद सिंह

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक, प्रखर वक्ता एवं शिक्षाविद प्रोफेसर सानंद सिंह का आगमन हुआ। मॉर्निंग असेंबली मे विद्यार्थियों द्वारा प्रेयर, प्लेज, इंग्लिश में संचालन तथा विद्यार्थियों द्वारा ही वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति देखकर उनको अति प्रसन्नता हुई। इसी क्रम में उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का प्रत्येक बच्चा वह चिराग है जो आने वाले समय में भारत नहीं पूरे विश्व का कोना कोना आलोकित करेगा। साथ ही उन्होंने स्मार्ट क्लासेस होने के बावजूद भी बच्चों पर प्रसन्न होकर एआई बेस्ड एंड्रॉयड एलईडी को मंगाकर क्लास में लगाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी को आदेश दिए। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मौखिक ज्ञान की अपेक्षा ऑडियो विजुअल के माध्यम से शिक्षण बहुत ही प्रभावशाली होता है । अतः बच्चों द्वारा अधिगम की प्रक्रिया में एआई बेस्ड एलइडी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी तथा उनके थिंकिंग स्किल्स, इमेजिनेटिव स्किल्स एवं राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने में अत्यधिक मदद करेगी। तत्पश्चात उन्होंने सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी के साथ बैठकर विद्यालय से संबंधित व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाओं तथा विद्यालय को और आधुनिकतम बनाने आदि विषयों पर गहनता से चर्चा कीए। अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए परिणाम उन्मुख कार्य करने की कामना की।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live Tv News District Hed Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!