इसके बाद गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर के नव्य स्वरूप में निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों के साथ लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं, पीएम के आगमन की तैयारी व कानून- व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। तत्पश्चात, श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद अगले दिन वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।
समस्त विभागों से परियोजनाओं की मांगी गई डिटेल
कमिश्रनर व डीएम की ओर से रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग समेत 40 से अधिक विभागों के विभागाध्यक्षों से अंतिम रूप से पूर्ण परियोजनाओं की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। इसमें सीएसआर फंड से हुए करोड़ों के कार्य के अलावा आगामी दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण प्रस्तावित कार्यों की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है ताकि लोकार्पित व शिलान्यास वाली समस्त योजनाओं को फाइनल रूप दिया जा सके।
सूची में आंगनबाड़ी केंद्र से लगायत निगम के सदन भवन तक
लोकार्पण व शिलान्यास की सूची में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर प्रमुख सड़कों के लोकार्पण के साथ कुरु में पालीटेक्निक, नगर निगम का नए सदन भवन तक को शामिल करने की तैयारी है। कुल लगभग 2500 करोड़ से अधिक की तीन दर्जन परियोजनाएं लोकार्पित व शिलान्यास की सूची में स्थान प्राप्त कर सकती हैं।
पीएम के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर व डीएम
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी एस.राजलिंगम मंगलवार की शाम मेंहदीगंज गांव पहुंचे। रिंगरोड किनारे 11अप्रैल को प्रस्तावित पीएम के जनसभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, प्रवेश द्वार, वीआईपी आगमन स्थल आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सीएम के लिए हेलीपैड का निर्माण शुरू
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जनसभा स्थल को देखने तीन अप्रैल को मेंहदीगंज में मुख्यमंत्री आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम के लिए हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया हैं।
मेंहदीगंज में तीसरी बार प्रधानमंत्री
मिर्जामुराद : सेवापुरी विधानसभा के मेंहदीगंज गांव में प्रधानमंत्री का तीसरी बार आगमन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री वर्ष 2021 में 25 अक्टूबर को रिंगरोड लोकार्पण एवं 18 जून 2024 को किसान संवाद कार्यक्रम में आ चुके हैं।
बस में आपातकालीन द्वार के सामने लगी सीट हटवाकर जप्त की – आरटीओ
29/05/2025
10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई चेतावनी
29/05/2025
बैंक और उद्योग विभाग में कमीशनखोरी का खेल? एक्सीडेंटल युवक के साथ कथित दुर्व्यवहार पर उठे सवाल
29/05/2025
आयोग ने यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा 2024 का शेड्यूल किया जारी
29/05/2025
रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस जवानों ने बदनावर मे फ्लैग मार्च निकाला
29/05/2025
भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष बने डॉ. शरदेंदु त्रिपाठी सर
29/05/2025
माधौगढ़ अस्पताल में जागरण कानपुर के पत्रकार की बर्बर पिटाई के बाद डॉक्टर के द्वारा भी अपनी ओर से एफआईआर दर्ज करा दिए जाने से मामला उलझ गया है
29/05/2025
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव सातलखेड़ी का परीक्षा परिणाम रहा 97.64% सातलखेड़ी मांगीलाल चारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। वहीं कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव सातल खेड़ी का परीक्षा परिणाम 97.64% रहा।
29/05/2025
पुणे महानगरपालिकेतील ठेकेदाराचा मनमानी कारभार नागरिकांच्या जीविताशी खेळ पालिका अधिकाऱ्यांच दुर्लक्ष
29/05/2025
शराब पीकर पेड़ के नीचे सो गया मजदूर-वापस नहीं उठा भीषण गर्मी में पानी की कमी से मजदूर की हुई मौत,
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!