A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राकृतिक आपदा में परिजनों को हुआ 4करोड़ 48 लाख का भुगतान

सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 5अप्रैल 2025///मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार आपदा पीड़ितों के लिए त्वरित सहायता दे रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए मौत पर, सभी मृतकों के वारिस के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत चार लाख रूपये प्रतिव्यक्ति का आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है। कलेक्टर धर्मेश कुमार के निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए मौत पर, सभी मृतकों के वारिस को 4 करोड़ 48 लाख 84 हजार 600 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया गया है।

पानी में डूबने से मौत पर आर्थिक सहायता

पानी में डूबने से मौत हुए, उनमें सारंगढ़ तहसील के ग्राम सहसपानी की मृतिका पुष्पा सारथी के पति तिहारु सारथी के लिए और ग्राम सहसपानी के ही निवासी नेतराम बरिहा की पत्नी नीला बरिहा के लिए,ग्राम टिमरलगा के मृतक महेंद्र पटेल (पिता) और मृतिका मीनू पटेल (माता) के पुत्री रोशनी पटेल के लिए, ग्राम टिमरलगा के ही मृतक फूलसिंह पटेल के पुत्री धनेश्वरी पटेल के लिए, भटगांव के मृतक धनवादास वैष्णव की पत्नी फागेश्वरी के लिए राशि स्वीकृत किया गया है।

सर्प और बिच्छू दंश से मौत पर आर्थिक सहायता

सर्पदंश से मौत हुए, उनमें सारंगढ़ तहसील ग्राम अमलडीहा के मृतिका शिव कुमारी सारथी के पिता लक्ष्मण सारथी के लिए, ग्राम ठाकुरपाली के मृतक शौकीलाल निषाद की पत्नी मालती निषाद के लिए, बिच्छू दंश से मृत्यु होने पर सरिया तहसील के ग्राम सांकरा की मृतिका प्रतिमा दांडी के पति संजीव दांडी के लिए राशि स्वीकृत किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!