
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अब महाराष्ट्र राज्य के कामगार बीमा अस्पतालों मे भी आम नागरिकों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए कामगार बीमा अस्पतालों में महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आम नागरिकों के इलाज की खर्च की आपूर्ति की जायेगी। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों के लिए यह तोहफा राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने ” विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर दी है। महाराष्ट्र मे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर जी की संकल्पना से नई स्वास्थ्य सेवा योजनाओं का शुभारंभ सोमवार 07 अप्रैल को यशवंतराव सभागृह मे किया गया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर जी ने कहा कि महाराष्ट्र मे मुंबई सहित 12 कामगार बीमा अस्पताल हैं। इनमे- छत्रपति संभाजीनगर सोलापुर पुणे नाशिक नागपुर के कामगार बीमा अस्पतालों मे आने वाले समर मे आईसीयू विभाग भी शुरू किया जायेगा। किडनी रोग की बढ़ती हुई समस्या को ध्यान मे रखते हुए किडनी रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए राज्य की सरकार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पांच जिलों -सतारा नाशिक अमरावती पालघर धराशिव के ग्रामीण अस्पतालों मे भी डायलिसिस सुविधा केन्द्र शुरू किए गए।