
प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली
नई दिल्ली: रात के अंधेरे में कांपी धरती, आया भयानक भूकंप, घरों से निकलकर भागे लोग
नई दिल्ली: तिब्बत में आज रात 2:41 बजे जोरदार भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किमी की गहराई में था। झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किए गए। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों ने तेज झटके अनुभव किए। इससे पहले 9 मई को भी इसी क्षेत्र में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
हिमालयी क्षेत्र में भूकंप के पीछे कारण क्या हैं?
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हिमालयी इलाका भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। यहां दो टेक्टोनिक प्लेटों की टकराहट के कारण बार-बार भूकंप आते रहते हैं। सरकार और वैज्ञानिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी आपदा से पहले चेतावनी दी जा सके।
Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal -
pallavi society new Manish Nagar-
Somalwada-440015