A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन

 

सीकर. भारत -पाक में पहलगाम में बढ़ते हुए तनाव के बीच आवश्यक आपदा प्रबंधन तैयारी के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्य द्वारा विभिन्न स्थानों पर आपदा प्रबंध तैयारी का आयोजन किया जा रहा है। वेदांता पीजी कॉलेज रींगस में भी आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रो .डॉ शुभा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि कठिन परिस्थितियों में देश का हर नागरिक अपनी और समाज की रक्षा कर सके, जिसके तहत महाविद्यालय मे सभी छात्राओं, एनएसएस स्वयं सेविकाओं, स्काउट गाइड रेंजर्स द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा इसे नियमित रूप से किए जाने का प्रण लिया गया। छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा सके क्योंकि मॉक अभ्यास आपातकालीन संकट में स्वयं व समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। छात्राओं को सुरक्षा कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया गया। घीसाराम सैनी स्काउट मास्टर एलए रींगस, विष्णु कुमार जोशी सचिव स्काउट एलए रींगस , डॉ. ज्योति राजावत रेजर लीडर, डॉ. सुशीला गढ़वाल महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त रेंजर, छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन की जानकारी, अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने, स्ट्रेचर के माध्यम से मरीजों को लेकर जाना, बहु मंजिला इमारत में आग लगने पर बिल्डिंगों के ऊपर से नीचे उतारना, हवाई हमले के समय किए जाने वाले उपाय, जनसाधारण की रक्षा करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!