
सीकर/खाचरियावास. कस्बे की सीएचसी के महिला वार्ड में चार एयर कंडीशनर भेट की गई।जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ.सुनील धायल ने बताया कि कस्बे के भामाशाह सेठ सत्यनारायण सोमानी ने सीएचसी के महिला वार्ड के लिए चार ऐसी भेंट की है।गर्मी के मध्य नजर सीएचसी में आने वाली महिला रोगियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि सीएचसी के महिला वार्ड का संपूर्ण निर्माण कार्य भामाशाह सोमानी ने करवाया था। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.नानूराम जाट, एमडी मेडिसिन डॉ.किशन लाल मेहरड़ा, नर्सिंग प्रभारी किशन लाल मंडिया मांडीया सहित सीएचसी स्टाफ ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।