
रिपोर्टर विनोद कुमर
जिला सीतपुर थाना कमलापुर तहसील सिधौली ब्लॉक कसमंडा तहसील सिधौली ग्राम सभा बसईडीह ग्राम ठिठुरा 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर केक कैट करवा पसाद सभी ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया और इसमें सभी सदस्य उपस्थित रहे और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया सदस्य प्रमोद कुमार गौतम पवन कुमार गौतम आदित्य कुमार गौतम मनीष कुमार चौधरी विनोद कमार जिला रपोर्टर प्यारेलाल चौधरी अनूप कुमार यादव व पंचायत मित्र सहयोगी₹2500 का सहयोग किया और जुलूस भी निकल गयानमो बुद्धाय
जय भीम जय भारत जय संविधान
बौद्ध सख्त बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो भारत के संविधान निर्माता है और भारत रत्न के रूप में दर्शाए जाते हैं जो सच है
ग्राम ठिठुरा में काफी वर्षों से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन ग्राम ठिठुरा में भारत संविधान के निर्माता जैसा ग्राम ठिठुरा मैं कभी भी कोई ऐसा कार्य या अंबेडकर विद्यालय तथा अंबेडकर प्राथमिक शास्त्र केंद्र या अंबेडकर पार्क या मैदान सरकार के द्वारा कभी नहीं छुड़वाया गया उत्तर प्रदेश सरकार और शासन प्रशासन से आती शीघ्र निवेदन है कि ग्राम ठिठुरा में सड़क बिजली पानी स्वस्थ विद्यालय तथा अन्य सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें जिससे कि गरीब जनता की रक्षा सुरक्षा हो और सरकार तथा शासन प्रशासन वास्तु दुर्वास्त्र हो और सहायता हो जिसमें गरीबों का हिट हो हमारे ग्राम ठिठुरा ग्राम पंचायत बसही डीह ब्लाक कसमंडा तहसील सिधौली जिला सीतापुर थाना कमलापुर प्रतिवर्ष हुई जगह राजस्व विभाग के द्वारा निकाल कर अंबेडकर विद्यालय अंबेडकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबेडकर पार्क का निर्माण कराया जाए तथा जो अंबेडकर मूर्ति लगी हुई है उनका जोड़ द्वारा निर्माण कराया जाए क्योंकि हमें ही नहीं भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति को गर्व होना चाहिए अयोध्या और प्रयागराज से मुद्दे और हमको भी फर्क है लेकिन हुऐ सिर्फ ना की सिर्फ भारत संविधान को वजह से और उनका निर्माता कौन है जिसकी वजह से