IAS अफसर फिर उतरेंगे फील्ड पर
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलों के लिए IAS को नोडल अफसर बनाया हैं 24 और 25 मई को प्रदेश भर के जिलों का अफसर निरीक्षण करेंगे
जिले की 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे.
26 मई को सभी नोडल अधिकारी मुख्य सचिव को अपनी रिपोर्ट देंगे
IAS ऋतु महेश्वरी करेंगी -लखनऊ
IAS डॉ रूपेश कुमार -प्रयागराज,
IAS भवानी सिंह -फतेहपुर,
IAS रविंद्र कुमार -प्रतापगढ़
IAS राम केवल-कौशांबी
IAS विजय किरन आनंद- वाराणसी
IAS अंकित कुमार अग्रवाल-जौनपुर,
IAS गौरव वर्मा- चंदौली
IAS दिव्य प्रकाश गिरी -गाजीपुर
IAS प्रकाश बिंदु -मिर्जापुर
IAS जयशंकर दुबे- सोनभद्र,
IAS कृष्ण कुमार गुप्ता-भदोही
IAS भूपेंद्र चौधरी-आजमगढ़
IAS शीलधर यादव-बलिया
IAS ओम प्रकाश शर्मा-मऊ,
IAS इंद्र विक्रम सिंह-गोरखपुर,
IAS शिशिर-देवरिया
IAS अरविंद कुमार चौरसिया-कुशीनगर,
IAS मनोज कुमार द्वितीय-महाराजगंज
IAS सुधा वर्मा बस्ती, IAS संजीव सिंह संत कबीर नगर का करेंगे निरीक्षण
IAS अभिषेक सिंह सिद्धार्थ नगर, IAS मासूम अली सरवर गोंडा का करेंगे निरीक्षण
IAS कृतिका शर्मा बलरामपुर, IAS गरिमा यादव श्रावस्ती का करेंगे निरीक्षण
IAS प्रेरणा शर्मा बहराइच, IAS आदर्श सिंह अयोध्या का करेंगे निरीक्षण
IAS नेहा जैन अंबेडकर नगर, IAS संदीप कौर बाराबंकी का करेंगे निरीक्षण
IAS सी इंदुमती सुल्तानपुर, IAS वंदना वर्मा अमेठी का करेंगी निरीक्षण
IAS बी चंद्रकला रायबरेली, IAS चैत्रा वी हरदोई का करेंगी निरीक्षण
IAS सेल्वा कुमारी के उन्नाव, IAS किंजल सिंह सीतापुर का करेंगी निरीक्षण
IAS माला श्रीवास्तव लखीमपुर, IAS मुथुकुमार स्वामी कानपुर का करेंगे निरीक्षण
IAS कृतिकाकानपुर देहात, IAS कुणाल फर्रुखाबाद का करेंगे निरीक्षण
IAS अमित कुमार सिंह इटावा, IAS रणविजय यादव औरैया का करेंगे निरीक्षण
अर्चना वर्मा कन्नौज, प्रमोद कुमार उपाध्याय बांदा का करेंगे निरीक्षण
राहुल सिंह महोबा, राजेंद्र सिंह द्वितीय हमीरपुर का करेंगे निरीक्षण
धीरेंद्र सिंह सचान चित्रकूट, शेषनाथ अमरोहा का करेंगे निरीक्षण
अवनीश कृष्णा मेरठ, हीरालाल यादव गाजियाबाद का करेंगे निरीक्षण
मानवेंद्र सिंह हापुड़, साहब सिंह नोएडा का करेंगे निरीक्षण
देवेंद्र कुमार पांडे बुलंदशहर, अवधेश कुमार तिवारी बागपत का करेंगे निरीक्षण
राजेश प्रकाश सहारनपुर, दुर्गेश कुमार त्यागी मुजफ्फरनगर का करेंगे निरीक्षण
राजेश कुमार त्यागी शामली, मारकंडे साहब झांसी का करेंगे निरीक्षण
राजकुमार प्रथम जालौन, सुनील कुमार ललितपुर का करेंगे निरीक्षण
बृजेश नारायण सिंह आगरा, कुमार प्रशांत मथुरा का करेंगे निरीक्षण
अरुण प्रकाश फिरोजाबाद, टीके शिबू मैनपुरी का करेंगे निरीक्षण
रमाकांत अलीगढ़, शेष मणि त्रिपाठी हाथरस जाएंगे
देवेंद्र कुमार कुशवाहा एटा, रघुवीर कासगंज का करेंगे निरीक्षण
राजेश कुमार द्वितीय बरेली, महेंद्र बहादुर सिंह बदायूं का करेंगे निरीक्षण
भानु प्रताप त्रिपाठी पीलीभीत, रजनीश चंद्र शाहजहांपुर का करेंगे निरीक्षण
वैभव श्रीवास्तव मुरादाबाद, चंद्रभूषण संभल का करेंगे निरीक्षण
चंद्र विजय सिंह रामपुर और डॉ उज्जवल कुमार बिजनौर में करेंगे निरीक्षण.
Like this:
Like Loading...
URL Copied
Read Next
25/07/2025
नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी
25/07/2025
तहसीलदारों की पदस्थापना में किया गया बदलाव
25/07/2025
दिनांक 25.07.2025
25/07/2025
एक नाम वाली लड़की के साथ छेड़छाड़
25/07/2025
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सुबह 10 बजे किया सारंगढ़ जिला कार्यालयों का निरिक्षण
25/07/2025
बी.एम.सी. में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
25/07/2025
आंधी-तूफान से प्रभावित गांवों में छाया विधायक महेश साहू व सनत नायक पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री का दौरा
25/07/2025
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी शैली छबड़ा 31 जुलाई से बैतूल दौरे पर रहेंगे
25/07/2025
किसानों के वर्ष 2024, 25 के फसल खराबा की बीमा राशि दिलवाने, नहर मरम्मत करने, नकली खाद बीज की जांच को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
25/07/2025
एनसीसी कैडेट्स ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत किया पौधारोपण
Back to top button
error: Content is protected !!