उत्तर प्रदेश

समर कैंप का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण

भीखाछपरा में बच्चों को दिया टिप्स,व्यवस्था मिली दुरुस्त

 

बलिया-बैरिया। शिक्षा क्षेत्र बैरिया में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के समर कैंप का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने किया।।खंड शिक्षा अधिकारी सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय भीखा छपरा में पहुँचे और और बच्चो से समर कैम्प में चल रही गतिविधियों के बारे जानकारी लेने के साथ ही महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।निरीक्षण के दौरान व्यस्था पर संतुष्टि जताई।प्रतिभागियों ने एबीएसए के सामने रंगोली, मिट्टी कला के प्रदर्शन के साथ ही पूर्व में हुई गतिविधियों से सम्बंधित प्रतिवेदन भी सुनाई।

इसप्रकार की गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता दोनों बढ़ती है: पंकज मिश्र

निरीक्षण के दौरान  बच्चो से मुखातिब खन्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समर कैम्प में इन गतिविधियों का आयोजन  एक यादगार और फायदेमंद अनुभव हो सकता है यह न केवल नया सीखने और कौशल विकसित करने का मौका देता है बल्कि उन्हें  दोस्तों के साथ समय बिताने और एक सकारात्मक सामाजिक वातावरण में रहने का भी अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिदिन आएं और मन लगाकर समर कैंप में की जाने वाली सभी एक्टिविटीज में भाग ले। शिक्षा मित्र श्यामनन्दन मिश्र,पंकज कुमार सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एवं मीरा देवी उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!