
अविरल सविता (संवाददाता)
उन्नाव (सदर कोतवाली)| प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर घर के अंदर घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई है। प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर कई वार किए। बताया जा रहा है, प्रेमी और प्रेमिका के बीच करीब 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन प्रेमिका ने परिवार के मना करने पर उसने प्रेमी से बात करनी बंद कर दी थी। इस बात से प्रेमी बहुत नाराज था। बता दे कि प्रेमी प्रेमिका से बात करने उसके घर पर गया था। वहीं पर दोनों की कहासुनी हुई। जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से कई वार किए। फिर आरोपी मौके से फरार हो गया।
बता दे कि ये मामला उन्नाव शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर मोहल्ले का है। युवती परिवार सहित अपनी नानी के घर पर रहती थी। शनिवार सुबह युवक ने युवती पर हमला किया था। युवती का शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर किया गया। जहां शाम को युवती की मौत हो गई