उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार–थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता

कुशीनगर। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या का प्रयास सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। वह काफी समय से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना विशुनपुरा की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी विशुनपुरा आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी टीम की सतर्कता और सूझबूझ का परिणाम है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्यवाही से जहां क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है, वहीं स्थानीय जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा भी इस कार्य को सराहते हुए टीम को प्रोत्साहित किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,कांस्टेबल सोनू साह,कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदि पुलिस बल थी ।

थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!