उत्तर प्रदेशबस्ती

एसपी के आदेश के दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नहीं दर्ज किया मुकदमा

।। एसपी के आदेश के दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नहीं दर्ज किया मुकदमा।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

बनकटी-बस्ती।। पुलिस अधीक्षक के आदेश के दो सप्ताह बीतने पर भी पुलिस ने मनबढ़ गुनहगारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिससे पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैये से आम जनता का विश्वास उठ रहा है। मामला लालगंज थाने का है।

     थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर निवासी विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र सुरसरी प्रसाद ने 04 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रार्थी प्रधानमंत्री योजना से प्राप्त आवास बनवाकर गुजर बसर कर रहा है। आवास के सामने पूरब तरफ प्रार्थी की सहन है। जो पिलर और बाउंड्री वाल से घिरा हुआ है। प्रार्थी के पट्टीदार प्रहलाद पान्डेय अरविन्द अखिलेश्वर पान्डेय व श्रवण पान्डेय पुत्र गण राघव राम पाण्डेय प्रार्थी के सहन की जमीन को अवैध कब्जा करनेकी नीयत से 23 मई 2025 को संगठित होकर प्रार्थी के बाउंड्री वाल पिलर आदि को ना सिर्फ तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि अपने मकान का गेट भी प्रार्थी के सहन में जबरन निर्माण करा लिया। जिसमें हल्का लेखपाल ने प्रार्थी की शिकायत को सही मानकर पुष्टि भी किया है। साथ ही मेरे सहन में अवैध कब्जा करने से विपक्षियों को मना भी किया है। जिससे खार खाए विपक्षियों द्वारा 02 जुलाई 2025 को हमारे घर में घुसकर हमें मारपीट कर घायल कर दिया है। 

       पीड़ित ने यह भी बताया कि इसके पहले जून माह में भी एक शिकायत हमने उस वक्त आनलाइन किया था जब गेट और पीलर तोड़ने की विपक्षियों द्वारा साजिश की जा रही थी।जिसमें थाने के सिपाही रोहित यादव ने बेलगाम होकर मामले में फर्जी आख्या भेजकर शासन प्रशासन को गुमराह किया है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी प्रहलाद पुलिस विभाग की नौकरी करते हैं जिसके प्रभाव व साजिश में होकर लालगंज पुलिस मामले में न सिर्फ दोहरी मानसिकताअपना रही है बल्कि प्रार्थी पर सुलह कराने की भी साजिश रच रही है। जो निन्दनीय है।

       आरोपों के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय से जब यह पूंछा गया कि मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश चार जुलाई को दिया है परन्तु दो सप्ताह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उन्होंने बड़े नाटकीय ढंग से अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मामला दर्ज हो जायेगा।

     सनद रहे लालगंज पुलिस की कार्यप्रणाली किस कदर बिगड़ चुकी है। यह किसी से छिपा नहीं है। जानकर तो बताते हैं कि जब से शंशाक शेखर राय ने थाने की कमान संभाली है तब से थाने में पैसा फेंको तमाशा देखो जैसा जंगलराज का माहौल कायम हो गया है। जिसकी अनदेखी विभाग के हुक्मरानों द्वारा किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!