महराजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर – सोनौली के भैया फरेन्दा में निर्मित अधुरे फ्लाईओवर से होकर गुगल मैप के सहारे जा रही कार नीचे लटक गई। ईश्वर की कृपा से किसी प्रकार की कोई दुखद घटना नहीं हुई।कार में केवल ड्राइवर ही सवार था ।जो इस राजमार्ग से लखनऊ नम्बर प्लेट की गाड़ी से नेपाल जा रहा था जिसमें उसने गुगल मैप फिट कर उसके सहारे जा रहा था जिससे उसकी गाड़ी फ्लाईओवर पर चढ़ गई और फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने का कारण आख़िरी छोर पर गाड़ी लटक गई ड्राइवर ने किसी तरह से निकल कर जान बचाई। किसी प्रकार का कोई अप्रिय नहीं हुई है।